विसर्जन के दौरान बेकाबू स्कॉर्पियो ने चार को कुचला, पुजारी की मौत
पूर्णिया। दशहरा पर मां की प्रतिमा के विसर्जन के साथ दुर्गा पूजा संपन्न हो गया। मगर बिहार के पूर्णिया में विसर्जन के दौरान एक स्कॉर्पियो ने ऐसा कोहराम मचाया जिसे बायसी के लोग भूल नहीं पाएंगे। बायसी के बैरिया गांव में स्कॉर्पियो एक पूजा पंडाल में घुस गया और चार लोगों को ठोकर मार दी। घटना में पुजारी की मौत हो गई तो मां की अराधना कर रहीं चार महिलाएं जख्मी हो गईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृत पुजारी की पहचान भागवत मंडल के रूप में की गयी है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को बैरिया में एक पूजा पंडाल में मां की विदाई की तैयारी चल रही थी। पुजारी विसर्जन करा रहे थे जिसमें कई श्रद्धालु शामिल थे। उसी समय गांव का ही एक युवक स्कॉर्पियो लेकर आया। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक अचानक गाड़ी से बेकाबू हो गई और सीधे पूजा पंडाल में घुस गई। स्कॉर्पियो पंडाल के एक हिस्से से प्रवेश कर दूसरी ओर से निकलते हुए समीप के खेत में पलट गई। इस दौरान वहां बैठे पुजारी भगवत मंडल और चार महिलाओं को कुचल दिया गया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

