आंध्र में भारी बारिश की धारा में चार लोग बहे, महाराष्ट्र में पांच के शव बरामद

  • Share on :

नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिम भारत से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी शुरू हो गई है। लेकिन आखिरी चरण में मानसून पूर्वी, मध्य और दक्षिणी भारत में कहर बरपा रहा है। आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की धारा में चार लोग बह गए, जबकि महाराष्ट्र के लातूर में दो दिन पहले बारिश के पानी में बहे पांच लोगों के शव बरामद किए गए। भारी बारिश के कारण सिक्किम में तीस्ता नदी के उफान में एक व्यक्ति बह गया, जिसका कुछ पता नहीं चला है।
आंध्र प्रदेश पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि अन्नामय्या जिले के रायचोटी कस्बे में बारिश से संबंधित दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोग बहे हैं। एसएम कॉलोनी इलाके में शुक्रवार रात करीब आठ बजे 28 वर्षीय महिला शेख मुन्नी और उसका नाबालिग बेटा भारी बारिश के पानी में बह गए। उन्हें बचाने की कोशिश में उनका पड़ोसी भी पानी की तेज धारा में बह गया और तीनों की मौत हो गई। एक अन्य घटना में ट्यूशन से घर लौट रही आठ साल की बच्ची बारिश के पानी में बह गई और उसकी भी मौत हो गई। शनिवार को बच्ची का शव बरामद किया गया।
महाराष्ट्र के लातूर में भारी बारिश के बीच अलग-अलग घटनाओं में बह गए पांच लोगों के शव लगभग 40 घंटे तक चले तलाशी अभियान के बाद बरामद कर लिए गए हैं। मंगलवार को खेत से लौटते वक्त 27 वर्षीय व्यक्ति तिर्रू नदी की तेज धारा में बह गया था। उसी दिन एक पुल को पार करते समय एक ऑटो रिक्शा में सवार पांच लोग पानी की तेज धारा में बह गए। इनमें से तीन लोगों बचा लिया गया था, दो लापता थे। वहीं, डोंगरगांव झील में भी दो लोग डूब गए थे। एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और पुलिस की बचाव टीमों ने घंटों की तलाशी के बाद इन सभी के शव बरामद किए। लातूर में पिछले दोनों से मूसलाधार बारिश में कई घरों को नुकसान पहुंचा है और फसलें बरबाद हो गई हैं।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper