जॉब और मेट्रोमोनियल विज्ञापन के जरिए हो रही ठगी, वेरीफाई करने के बाद करें भरोसा*

  • Share on :

क्राइम ब्रांच के पास पहुंची 7 शिकायतें, 2.08 लाख रुपए की हुई ठगी
एडवांस पेमेंट के नाम पर लेते हैं रुपए, समाचार पत्रों में आते हैं विज्ञापन
जॉब और मेट्रोमोनियल के नाम पर पैसे न दें, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से पहले करें वेरीफाई
इंदौर। नौकरी और जीवनसाथी की तलाश के चक्कर में लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। दैनिक समाचार पत्रों में आने वाले विज्ञापन के जरिए भी ठगी की शिकायतें क्राइम ब्रांच के पास आ रही हैं। इसमें संपर्क करने पर एडवांस पैसे के नाम पर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। लोगों को चाहिए कि नौकरी और शादी के लिए किसी को एडवांस पैसा न दें।
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि हाल के दिनों में विज्ञापन के जरिए ठगी के काफी मामले सामने आ रहे हैं। दैनिक समाचार पत्रों में क्लासीफाइड और मेट्रोमोनियल विज्ञापन काफी आते हैं। कुछ विज्ञापन में संपर्क करने पर एडवांस पैसे की मांग की जाती है। एक बार पैसे देने के बाद अलग-अलग नाम पर पैसे मांगे जाते हैं। बाद में पीड़ित के फोन उठाना बंद कर दिया जाता है। क्राइम ब्रांच द्वारा संचालित साइबर सेल के पास 07 शिकायतें आई हैं। इनमें चेतन से 3 हजार रुपए, वैशाली से 82,067 रुपए, करण से 2 हजार रुपए, निरुधम से 10,599 रुपए, दिलीप से 10,400 रुपए, अरुण से 899 रुपए और अमन से 99,673 रुपए की ठगी की गई। इस तरह इनसे 2 लाख 8 हजार रुपए की ठगी की शिकायत की गई है।
प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में विज्ञापन होने से लोग भरोसा कर लेते हैं। यह जरूरी है कि लोग किसी भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को करने के पहले उसे वेरीफाई करें। कोई भी कंपनी अपने यहां नौकरी देने के लिए एडवांस पैसा नहीं मांगती है। अधिकतर शिकायतें पार्ट टाइम जॉब, पेंसिल पैकिंग के विज्ञापनों में आ रही हैं। ऐसे ही शादी के लिए भी मेट्रोमोनी कंपनी के रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे मांगे जाते हैं। साइबर फ्रॉड के मामलों में जागरूकता रखकर बचा जा सकता है। इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा संचालित साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन 7049124445 पर तुरंत ठगी की शिकायत करनी चाहिए।
मेट्रोमोनियल/ जॉब फ्रॉड से बचाव हेतु इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस की साइबर एडवाइजरी
1. किसी भी अंजान मेट्रोमोनियल वेबसाइट /जॉब विज्ञापन आदि पर जल्दबाजी में भरोसा न करें।
2. मेट्रोमोनियल कंपनी या जॉब उपलब्ध कराने वाली कंपनी की तरफ से रजिस्ट्रेशन/प्रोसेसिंग फीस की मांग करने पर संबंधित कंपनी की विश्वसनीयता की जांच अवश्य करें।
3. मेट्रोमोनियल वेबसाइट या जॉब के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए अंजान व्यक्ति द्वारा भेजी गई लिंक पर अपनी निजी एवं बैंकिंग जानकारी साझा न करें।
4. किसी प्रकार का ऑनलाइन फ्रॉड होने पर तत्काल NCRP पोर्टल/1930 पर कॉल करें या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस की साइबर हेल्पलाइन नंबर 7049124445 पर सूचित करें।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper