राऊ विधानसभा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। जनसेवा के संकल्प के साथ राउ विधानसभा क्षेत्र में किसान पुत्र के नाम से विख्यात समाजसेवी अभिषेक जाट द्वारा रविवार 17अगस्त को ग्राम पंचायत भवन देवगुराडिया में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर LNCT मेडिकल कॉलेज एवं सेवाकुंज हॉस्पिटल के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर में मरीजों को मुफ्त जांच, इलाज और दवाइयों की सुविधा प्रदान की गई। इसमें विशेष रूप से हृदय रोग, मधुमेह, ब्लड प्रेशर और हड्डी रोग की जांच व परामर्श,स्त्री रोग, बाल रोग, आंख, कान, नाक एवं त्वचा रोग से संबंधित परामर्श व उपचार,ऑपरेशन, एक्स-रे, सोनोग्राफी, CT स्कैन एवं MRI जैसी आधुनिक जांच सुविधाएं,फिजियोथैरेपी और मानसिक स्वास्थ्य परामर्श,24x7 आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं भी शिविर में उपलब्ध रहीं...

