पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के जन्मदिन निःशुल्क स्वास्थ्य सिविल लगाया था
ब्यूरोचीप- वीरेंद्र चौहान
हरदा। पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर हरदा "खिलता कमल जन कल्याण सामाजिक सेवा संस्थान" के अंतर्गत दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिवर हरदा में लगाया था। जिसमे 6771 मरीजों ने पंजीयन कराया और जांच कराई इसमें गंभीर मरीजों का निशुल्क इलाज पीपुल्स हॉस्पिटल भोपाल में चल रहा है आज पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने पीपुल्स हॉस्पिटल पहुंचकर सभी मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली मरीजों के हार्ट के ऑपरेशन,आंखो के ऑपरेशन, अस्थमा और टीवी जैसे सहित अन्य गंभीर बीमारियों का इलाज निःशुल्क किया गया माताओं, बहनों और भाइयों ने आशीर्वाद देकर कहा कि आपने एक बेटे, एक भाई होने का दायित्व निभाकर हम गरीबों का निःशुल्क इलाज कराया।
आप सब के स्नेह और आशीर्वाद से सभी मरीज स्वस्थ होकर शीघ्र घर लौटेंगे।

