जहां से ईरान ने सैकड़ों मिसाइलें दागी थीं, रेत के नीचे छिपे जिस सेंटर को इजरायल ने किया तबाह

  • Share on :

नई दिल्ली. ईरान के सेमनान प्रांत में मौजूद शाहरौद स्पेस सेंटर या यूं कहें कि मिसाइल टेस्टिंग और प्रोडक्शन बेस की मुख्य इमारत इजरायल के एयरस्ट्राइक में खत्म हो चुकी है. ये वही सेंटर है, जहां से अप्रैल और अक्टूबर में ईरान ने सैकड़ों मिसाइलें इजरायल की ओर दागी थीं. इजरायली फाइटर जेट्स ने 2000 km की दूरी तय करके इन बेस को उड़ा दिया. 
सैटेलाइट तस्वीरों में शाहरौद सेंटर की बर्बाद मुख्य इमारत साफ-साफ दिखाई दे रही है. इस महीने के शुरूआत में ही शाहरौद स्पेस सेंटर से करीब 200 मिसाइलों से इजरायल पर हमला किया गया था. ज्यादातर मिसाइलें यहीं से दागी गई थीं. लेकिन अब इस सेंटर को जो नुकसान हुआ है, उसे लेकर ईरान की सरकार या IRGC कुछ नहीं बोल रहे हैं. 
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper