सवा पांच किलो गोल्ड के साथ इंदौर के व्यापारी को गढ़ा पुलिस ने पकड़ा
जबलपुर। जबलपुर पुलिस ने इंदौर के एक युवक को सवा पांच किलो सोने के साथ पकड़ा है। जब्त किए गए सोने का मूल्य लगभग तीन करोड़ रुपये है। पुलिस द्वारा जब्त किया गया सोना तथा युवक को जांच के लिए इनकम टैक्स विभा के सुपुर्द कर दिया है। गढ़ा थाना प्रभारी बृजेष मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे सूचना मिली की एक युवक बैग में संदिग्ध सामान लेकर बायपास से शहर की तरफ आ रहा है। पुलिस को युवकों को त्रिपुरी चौराह के पास ऑटो में बैठा मिला। युवक ने खुद का नाम सौरभ जैन उम्र 38 निवासी इंदौर बताया था और बैग की तलाशी देने से इंकार कर दिया था। युवक को थाने लाकर बैग की तलाशी ली गयी तो उसमें 5 किलो 274 ग्राम सोने के जेवरात थे। जिनका मूल्य तीन करोड़ रुपये से अधिक था।
युवक ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह सोने-चांदी के जेवरात का व्यापार करता है। स्थानीय व्यापारियों को जेवरात के सैम्पल दिखाने आया था। युवक जेवरात के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। जेवरात व युवक को जांच के लिए इनकम टैक्स विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।
साभार अमर उजाला