विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में गणेश उत्सव की धूम
इंदौर से धाकड़ की रिपोर्ट
इंदौर। गणेश उत्सव पर्व पर इंदौर का विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर भक्तिभाव और आस्था का अद्भुत केंद्र बना हुआ है। बप्पा के दर्शन और आशीर्वाद के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ मंदिर पहुंच रही है।
मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। श्रद्धालु न केवल इंदौर और मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से बल्कि पूरे देशभर से खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर बाबा के दर्शन कर रहे हैं। इस दौरान भक्तगण विशेष पूजा-अर्चना, नारियल चढ़ाने और मोदक का भोग लगाने की परंपरा निभा रहे हैं।
गणेश उत्सव को लेकर मंदिर समिति एवं प्रशासन द्वारा विशेष प्रबंध किए गए हैं। भक्तों की सुविधा के लिए अतिरिक्त दर्शन मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था और प्रसादी वितरण की व्यवस्थाएं की गई हैं। मंदिर प्रांगण में भक्ति गीत, आरती और विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिनसे पूरे वातावरण में भक्तिमय उत्साह और उल्लास का माहौल छाया हुआ है

