सुनार की दुकान से सोने के गहने चुराने वाली महिलाओं की गैंग, पुलिस थाना सराफा इंदौर की गिरफ्त में

  • Share on :

आरोपी महिलाओं द्वारा इन्दौर सहित  अन्य स्थानो पर की गई चोरी की घटनाओं का भी हुआ खुलासा।

चोरी गये सोने के 6 जोडी टाप्स एवं 3 सोने के हार, एक चांदी की कंदोडी, चांदी की विछिया 10 जोड एवं पायल 8 जोड सहित कुल मश्रुका 10,39,000 का किया गया जप्त।

पुलिस ने इंदौर से उज्जैन तक खंगाले सैकड़ों CCTV

इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु लूट,चोरी, नकबजनी आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश एवं उनमें संलिप्त आरोपियों की धरपकड हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर  राकेश गुप्ता व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देश के अनुक्रम में
पुलिस उपायुक्त जोन 4 इंदौर  ऋषिकेश मीना के दिशा निर्देशन व अति. पुलिस उपायुक्त जोन 4 इंदौर आनंद यादव तथा सहायक पुलिस आयुक्त सराफा इन्दौर  हेमन्त चौहान के मार्गदर्शन कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सराफा द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर महिला चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

दिनाक 24.7.2024 को फरियादी मोहनलाल सोनी छोटा सराफा इन्दौर द्वारा थाना सराफा पर रिपोर्ट किया कि की मेरी दुकान से दो अज्ञात महिला जो दुकान से सोने के टाप्स 9 जोडी चोरी करके ले गयी फरियादी की रिपोर्ट पर थाने पर दिनांक 24.7.2024 को अपराध 74/2024 धारा 305 (A) BNS की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया.।

विवेचना के दौरान अपराध में माल मुलजिम की पतारसी हेतु पुलिस टीम द्वारा आसपास के करीब 600 सीसीटीव्ही फुटेज इन्दौर एवं उज्जैन तक के देखे गए उक्त अपराध में सी सी टी व्ही फुटेज, सायबर तकनीकी और मुखबीर की सहायता से उक्त अज्ञात महिला आरोपी ग्राम तिलवारन पहाडी थाना कोतवाली टीकमगढ म.प्र. की होना पायी गई जिसके आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तत्काल पुलिस टीम गठित कर टीकमगढ भेजी गई। जहा पर सायबर तकनीकी एव मुखबिर द्वारा बताये हुलिए की दो संदिग्ध महिला दिखी जिनको पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया । पुलिस द्वारा ग्राम तिलवारन पहाडी तिलवारन खास थाना कोतवाली टीकमगढ हाल सिद्ध नगर रेल्वे स्टेशन के पास राय साहब की कालोनी थाना देहात टीकमगढ में रहने वाली दोनो आरोपी महिलाओं  को गिरफ्तार किया गया है
महिला आरोपियो के कब्जे से चोरी गया मश्रुका की कीमत करीब 2,50,000 किया एवं अन्य चोरी का मश्रुका सात लाख रुपये एवं नगदी 89,000 रुपये जप्त किया गया इस प्रकार कुल मश्रुका 10,39,000 रुपये जप्त किया गया। महिला आरोपियो से पूछताछ व अनुसंधान जारी है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सराफा निरीक्षक दीपक यादव उनि अनिल शर्मा, प्रआर  संजीव सोनी, प्र.आर. मनोहर, आर रोहित पाराशर आर, अनुराग, प्रआर सुभाष पाराशर म. प्रआर.  पूर्णिमा प्रआर बलराम चौहान थाना छत्रीपुरा साईबर सेल जोन-4 आर. गौरव आर. अरविंद पटेल आर. अजय की सराहनीय भूमिका रही।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper