सिंगापुर टाउनशिप ब्रिटिश पार्क फेस-1 में गणपति बप्पा की महाआरती व छप्पन भोग का आयोजन
राजेश धाकड़
इंदौर।सिंगापुर टाउनशिप ब्रिटिश पार्क फेस-1 स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में विराजित गणपति बप्पा के पांडाल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य आयोजन किया गया। गुरुवार रात्रि को महाआरती एवं छप्पन भोग का कार्यक्रम श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।
कॉलोनी की मातृशक्ति ने अपने-अपने घरों से विविध प्रकार के व्यंजन बनाकर भगवान गणपति को अर्पित किए। इसके बाद भक्तिमय माहौल में महाआरती संपन्न हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मातृशक्ति, पुरुष, युवा एवं बच्चों ने सम्मिलित होकर आयोजन को सफल बनाया।
कार्यक्रम के दौरान मातृशक्ति द्वारा भजन-कीर्तन कर गणपति जी की आराधना की गई और घर-परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की गई। नागेश्वर महादेव मंदिर समिति ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।

