यात्री बस में लोड किया था लहसुन 5000 का जुर्माना
यातायात पुलिस की बसों पर सघन जाँच जारी
इंदौर शहर के यातायात को सुगम, सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री आर के सिंह के मार्गदर्शन एवं पुलिस उपायुक्त (यातायात/जोन 4) श्री आनंद कलादगी के निर्देशन में निरंतर यातायात पुलिस द्वारा नियमो का उल्लंघन करने वाली बसों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
यातायात के सूबेदार अरुण सिंह एवं लगे हुए बल द्वारा विशेष चेकिंग मुहिम के तहत स्लीपर बसों की गहन जाँच की गई।
चेकिंग के दौरान न्यू बेतवा बस सर्विस की स्लीपर बस को स्टार चौराहा पर रोककर निरीक्षण किया गया। जाँच में पाया गया कि बस में यात्रियों के अलावा लगेज के नाम पर बस के अंदर बने स्लैब पर भारी मात्रा में लहसुन लोड किया गया था, जबकि सवारी का वास्तविक सामान केवल कुछ अटैची, बैग और बाल्टी आदि ही थे।
यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए एवं उन्हें असुविधा न हो, इस बात का ध्यान रखते हुए वैधानिक कार्रवाई की गई। बस संचालक द्वारा रजिस्ट्रेशन शर्तों का उल्लंघन करने पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 39/192(1) के तहत मौके पर 5000 रुपये का चालान बनाया गया और बस को आवश्यक निर्देश देकर रवाना किया गया।
इंदौर ट्रैफिक पुलिस सभी बस संचालकों से अपील करती है कि वे निर्धारित नियमों का पालन करते हुए केवल अधिकृत सामान ही परिवहन करें, जिससे यात्री सुरक्षा एवं सुविधा बनी रहे।

