राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भामाशाह नगर, इंदौर के शताब्दी वर्ष संचलन का गौर बंजारा दल ने किया भव्य स्वागत
राजेश धाकड़
इंदौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष संचलन के अवसर पर गौर बंजारा दल, इंदौर (म.प्र.) द्वारा भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान गौर बंजारा दल के सदस्यों ने संचलन में भाग लेने वाले सैकड़ों स्वयंसेवकों का पुष्पवर्षा कर हार्दिक अभिनंदन किया। वातावरण में देशभक्ति और संगठन की भावना का अद्भुत संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम में गौर बंजारा दल के पदाधिकारी — अध्यक्ष रमेशचंद्र राठौर, सचिव जितेंद्र राठौर, पवन पवार, भाजपा मंडल मंत्री दीपक चौहान, पंकज पवार, भारत राठौड़ और करण नायक सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक गरिमामय एवं सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बना दिया।
संचलन में स्वयंसेवकों की अनुशासित पंक्तियाँ और देशभक्ति के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। गौर बंजारा दल द्वारा किया गया यह स्वागत समाज में संगठन, संस्कृति और सेवा की भावना को और सुदृढ़ करने वाला रहा।

