रेत माफियाओं के निशाने पर सिंध नदी के घाटः दिन-रात नदी से रेत का उत्खनन हो रहा

  • Share on :

शिवपुरी से संवाददाता ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
शिवपुरी जिले के कोलारस अनुवभागीय क्षेत्र के पचावली  सिंध घाट पर रेत माफियाओं द्वारा बेखौफ सिंध नदी का सीना चीर रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है। बताया गया है इससे पहले इस घाट पर रात के समय चोरी-छिपे रेत का अवैध रूप परिवहन किया जाता था लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते अब रेत माफियाओं द्वारा अब दिन रात सिंध के घाट से परिवहन कर सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
अवैध रूप से पचावली  सिंध घाट से रेत के परिवहन का  वीडियो भी सामने आया है। जिसमें रेत माफियाओं द्वारा मजदूर लगाकर मौके पर ही रेत को चलने से छनवा कर ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरवाया जा रहा है।
स्टॉप डेम पर रेत माफियाओं की नजर
बता दें कि कोलारस विधानसभा से होकर गुजरी सिंध नदी पर पूर्व से रेत माफियाओं की नजर थी। इधर सरकार ने किसानों के हित को देखते हुए घुरवार, रिजोदी, रेंझाघाट, भड़ौता, टामकी, सढ़ में स्टॉप डेम बनवा दिए थे। जिससे किसानों की फसलों को पर्याप्त पानी मिल सके साथ ही जल स्तर भी बेहतर रहे। इन स्टॉप डेमों में पानी भरने से रेत नहीं निकल पा रही थी जिससे रेत माफियाओं को लगातार नुकसान हो रहा था। हाल ही में पचावली  का  वीडियो सामने आया है । जहां रेत माफियाओं द्वारा डेम का गेट पानी निकालने के लिए खोल दिया था। जिससे पानी छटने के बाद आराम से रेत का उत्खनन किया जा सके।  
 इनका क्या कहना है 
 जब इस विषय में शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी से रंजीत टाइम के  संवाददाता ऋषि गोस्वामी से चर्चा हुई कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी का कहना है हम टीम भेजेंगे और कार्रवाई करेंगे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper