बोलेरो से कुचलकर लड़की के भाई की हत्या

  • Share on :

मऊगंज. मऊगंज जिले के हनुमना में डबल मर्डर का हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. आरोपियों ने पीड़िता के भाई के साथ ही वारदात में शामिल एक आरोपी को भी बोलेरो से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस के जब वारदात की पड़ताल की तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ.
एसपी रसना ठाकुर के हवाले से पता चला कि आरोपी विक्रम शुक्ला और कुलदीप शुक्ला एक युवती से छेड़खानी कर रहे थे. इसका लड़की के भाई ने विरोध किया, जिससे नोक झोंक हो गई थी. आरोपी विक्रम और कुलदीप ने इसका बदला लेने के लिए अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर युवती के भाई के मर्डर की योजना बनाई. 
योजना थी कि आरोपी का साथी आकाश दुबे युवती के भाई को पकड़कर रखेगा और फिर उसे बोलेरो से कुचला जाएगा. टक्कर मारते ही आकाश दुबे उसे छोड़कर दूर चला जाएगा ताकि युवती का भाई भागकर जान न बचा पाए. इसके तहत एक आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में युवती के भाई को आकाश दुबे ने पकड़ लिया और विक्रम शुक्ला ने तेजी से गाड़ी को दौड़ते हुए टक्कर मारी.
टक्कर लगने के बाद भी युवती के भाई ने आकाश दुबे को जकड़े रखा, उसकी मजबूत पकड़ नहीं छूटी. इस तरह दोनों ही बोलेरो की चपेट में आ गए. घटना में लड़की के भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरोपी आकाश दुबे ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. इस घटना को पहले महज एक सड़क हादसा माना जा रहा था. लेकिन जब घटना की सच्चाई सामने आई तो पुलिस के भी होश उड़ गए. 
एसपी रसना ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने हत्या में शामिल 7 आरोपियों पर मामला दर्ज किया है. इसमें एक आरोपी मारने वाला भी है. पुलिस ने इस मामले में अमितधर द्विवेदी, मुकेश बढई, कुलदीप शुक्ला उर्फ छोटू, शिवकुमार बढई, विक्रम शुक्ला और राहुल मौर्य को गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी आकाश दुबे की वारदात के दौरान ही मौत हो गई है.
पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या के अपराध की धारा के तहत केस दर्ज कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.  
साभार आजतक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper