गोदरेज ने इंदौर में लॉन्च की स्मार्ट सुरक्षा की नई रेंज
निखिल जाट
इंदौर। गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के सिक्योरिटी सॉल्यूशंस डिविजन ने इंदौर के तेजी से बढते सिक्योरिटी सॉल्यूशंस मार्केट में अपनी मजबूत स्थिति को और सुदृढ़ करते हुए प्रीमियम और तकनीक-सक्षम होम लॉकर्स की अपनी नई रेंज लॉन्च की है।
कीमतों में असाधारण वृद्धि और व्यावसायिक क्षेत्रों में मांग में तेज़उछाल देखने को मिला है। इस वृद्धि को आईटी सेक्टर में विकास, रोजगार की तलाश में प्रवासियों की लगातार आमद और स्मार्ट सिटी पहलों की गति ने प्रेरित किया है।
गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के सिक्योरिटी सॉल्यूशंस बिजनेस के बिजनेस हेड, श्री पुष्कर गोखले ने कहा, जैसे-जैसे इंदौर और भोपाल जैसे शहर स्मार्ट शहरी केंद्र बनते जा रहे हैं, होम और संस्थागत सुरक्षा की परिभाषा भी बदल रही है।