NUJI जिला अध्यक्ष बने गोपाल गावंडे जी, जीतू सोनी जी ने दी बधाई – पत्रकारों की एकता पर दिया जोर

  • Share on :

इंदौर। साझा लोकस्वामी के संस्थापक, मालिक एवं समूह प्रधान संपादक श्री जीतू सोनी जी ने राष्ट्रीय यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया (NUJI) के जिला अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर रणजीत टाइम्स एवं राजनीति 24 न्यूज के प्रधान संपादक श्री गोपाल गावंडे जी को हार्दिक बधाई दी।

इस अवसर पर श्री जीतू सोनी जी ने कहा –
"संगठन चाहे रिक्शा वालों का हो या हमारा, उसमें एकता का होना सबसे जरूरी है। पत्रकारों के बीच भी एकजुटता होनी चाहिए ताकि मीडिया, जो समाज का तीसरा स्तंभ है, वह मजबूती से हर मुद्दे पर गहन चर्चा कर सके और समाज के हित में कार्य कर सके।"

श्री सोनी जी ने आगे कहा कि पत्रकारिता आज अनेक चुनौतियों का सामना कर रही है। ऐसे में यह आवश्यक है कि सभी पत्रकार आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट हों और संगठन के माध्यम से अपनी आवाज को बुलंद करें।

इस मौके पर श्री गोपाल गावंडे जी ने रणजीत टाइम्स की ओर से श्री जीतू सोनी जी को मां अहिल्या की प्रतिमा भेंट कर उनका विशेष स्वागत किया और आभार व्यक्त किया।

श्री गोपाल गावंडे जी ने कहा –
"NUJI संगठन के माध्यम से पत्रकारों के हितों की रक्षा, उनके अधिकारों और सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस कार्य किए जाएंगे। हमारा उद्देश्य पत्रकारिता को जनहित में और अधिक सशक्त बनाना है।"

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार उत्सव सोनी, रणजीत टाइम्स संवाददाता राजेश धाकड़, राजनीति 24 न्यूज के प्रतिनिधि एवं संवाददाता दीपक वाडेकर, पत्रकार , मुरली फावड़े, वरिष्ठ पत्रकार विपिन शर्मा सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।

उपस्थित पत्रकारों ने भी NUJI संगठन की भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। चर्चा में कहा गया कि एकजुट होकर ही पत्रकारिता अपने दायित्वों को बेहतर तरीके से निभा सकती है और समाज को सही दिशा दिखा सकती है।

श्री जीतू सोनी जी ने NUJI की पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए भरोसा जताया कि संगठन पत्रकारों की समस्याओं के समाधान और उनके अधिकारों की रक्षा में पूरी तत्परता से कार्य करेगा यही उम्मीद के साथ शुभकामनाएं दी।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper