गोपाल खेमका हत्याकांड : पटना में मुठभेड़ में मारा गया के लिए हथियार मुहैया कराने वाला विकास उर्फ राजा
पटना. बिहार के पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. दरअसल, पटना सिटी के माल सलामी इलाके में अपराधी विकास उर्फ राजा पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया है. राजा ने ही खेमका की हत्या के लिए हथियार मुहैया कराया था. ये जानकारी मिलने पर पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो दोनों में मुठभेड़ हो गई.
बीती रात 02:45 बजे मालसलामी थाना से 2 किलोमीटर पश्चिम पीर दमरिया घाट के पास पुलिस के साथ मुठभेड़ में 29 साल का राजा मारा गया. इसके बाद सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पटना सीटी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की.घटनास्थाल से 1 पिस्टल, गोली एवं खोखा बरामद किया गया है. राजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
इसपर जेडी(यू) नेता राजीव रंजन ने कहा, 'हमें मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने खेमका हत्याकांड के एक आरोपी को मार गिराया है, जिसने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की थी. नीतीश कुमार जी हर घटना पर नजर रख रहे हैं.'
बता दें कि इससे पहले इस हत्याकांड में शहर से उमेश कुमार नाम के एक शूटर को गिरफ्तार किया गया था, जो इस सनसनीखेज हत्या में शामिल मुख्य आरोपियों में से एक बताया गया. इसके बाद एसआईटी की टीम हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों को तलाशने में जुटी तो राजा के बारे में खबर लगी और उसे मुठभेड़ में मार गिराया गया. इसी उमेश की निशानदेही पर राजा को पकड़ने के लिए पुलिस पहुंची थी.
साभार आज तक