गोटेगांवखेड़ा बना "सेल्फी विद डॉटर" अभियान में मिसाल, हर घर से जुड़ रहा है बेटियों का सम्मान
ग्राम पंचायत स्थापित करेगी 'सेल्फी विद डॉटर' का स्टैच्यू
नरसिंहपुर जिले का पहला गांव बनेगा, जहां हर घर से होगी सेल्फी अपलोड
गोटेगांव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रिय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहे गए 'सेल्फी विद डॉटर' अभियान को नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव खेड़ा गांव ने पूरी तरह अपनाते हुए एक नया इतिहास रचने की ओर कदम बढ़ा दिया है। यह गांव जिले का पहला ऐसा गांव बनने जा रहा है जहां हर घर से 'सेल्फी विद डॉटर' अभियान के तहत बेटियों के साथ ली गई सेल्फी ऑनलाइन म्यूजियम में अपलोड की जा रही है। ग्राम पंचायत की सरपंच प्रियंका के नेतृत्व में गठित विशेष टीम इस अभियान को मिशन मोड पर लेकर चल रही है। प्रियंका ने बताया कि यह पूरे नरसिंहपुर जिले के लिए गौरव का विषय है कि प्रधानमंत्री मोदी के इस प्रेरणादायक अभियान को उनके गांव ने हृदय से स्वीकारा है। यह पहल न सिर्फ बेटियों के सम्मान को बढ़ावा देती है, बल्कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी अहम कदम है। गांव में 'सेल्फी विद डॉटर' अभियान के जनक सुनील जागलान के मार्गदर्शन में महिला सशक्तिकरण के बीबीपुर मॉडल को भी लागू किया गया है। इस मॉडल के तहत बेटियों की भागीदारी, शिक्षा और अधिकारों को केंद्र में रखकर जागरूकता फैलाई जा रही है।ग्राम पंचायत द्वारा गांव में 'सेल्फी विद डॉटर' का विशेष स्टैच्यू भी स्थापित किया जाएगा, जो इस अभियान के प्रति लोगों की प्रतिबद्धता और बेटियों के प्रति बढ़ते सम्मान का प्रतीक बनेगा।
'सेल्फी विद डॉटर' का वैश्विक सफर
उल्लेखनीय है कि यह अभियान 9 जून 2015 को हरियाणा के जींद जिले के बीबीपुर गांव से पूर्व सरपंच सुनील जागलान द्वारा शुरू किया गया था। आज यह दुनिया के 100 से अधिक देशों में लोकप्रिय हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे कई बार ‘मन की बात’ और विदेश दौरों के दौरान सराहा है, वहीं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी इस पहल को विशेष समर्थन दिया था।
बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई हस्तियाँ—शाहरुख़ खान, प्रियंका चोपड़ा, मैडोना, अजय देवगन, किम कार्दशियन, डेविड बेकहम, विन डीजल, डोनाल्ड ट्रंप और रोनाल्डो तक—इस अभियान से जुड़ चुके हैं।
डिजिटल म्यूजियम में अब तक 15 लाख से अधिक सेल्फी
इस अभियान के तहत माता-पिता अपनी बेटियों के साथ ली गई सेल्फी को www.selfiewithdaughter.org पर अपलोड करते हैं। अपलोड के बाद वे यदि सेल्फी दोबारा डाउनलोड करते हैं तो उस पर अभियान की ब्रांड एंबेसडर के हस्ताक्षर दिखाई देते हैं। अब तक 15 लाख से अधिक सेल्फी अपलोड हो चुकी हैं।

