शासकीय संभागीय आईटीआई इंदौर और लघु उद्योग भारती इंदौर इकाई द्वारा दुबई की कंपनी  शोभा कंस्ट्रक्शन में   चयनित प्रशिक्षणार्थियों का  सम्मान समारोह

  • Share on :

सह संपादक अनिल चौधरी
इंदौर। शासकीय संभागीय आईटीआई इंदौर और लघु उद्योग भारती, इंदौर इकाई द्वारा संभागीय आईटीआई- इन्दौर  के दुबई की कंपनी  शोभा कंस्ट्रक्शन में   चयनित प्रशिक्षणार्थियों का  सम्मान समारोह रविवार 16 नवंबर को आयोजित किया गया। जिसमें लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।  कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती, इंदौर की लघु एवं मध्यम  उद्योग के उद्यमी एवं प्रतिनिधि सम्मिलित हुए I
इस इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष राजेश  मिश्रा, लघु उद्योग भारती इंदौर के अध्यक्ष एवं आई टी आई  इंदौर के IMC चेयरमैन  शिवनारायण शर्मा ,  आई टी आई- इंदौर की IMC के सदस्यगण, संयुक्त संचालक कौशल विकास इंदौर संभाग सतीश  मोरे, संयुक्त संचालक उद्योग विभाग एस. एस. मंडलोई,  सूक्ष्म एवं लघु उद्योग विभाग  सहायक संचालक गौरव गोयल, प्राचार्य- शासकीय संभागीय आईटीआई इंदौर श्रीमती रीना सोलंकी* इंदौर के ही सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के प्रतिनिधि, आईटीआई स्टाफ मौजूद था।
इस अवसर Apprenticeship adviser विपिन पुरोहित एवं  TPO  हरीश उईके  द्वारा उद्योगों के प्रतिनिधियों को कौशल विकास विभाग की योजनाओं (MMSKY,  NAPS) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन  मनोज तिवारी सदस्य IMC ITI Indore आभार  संजय कुमार जैन द्वारा  किया गया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper