'यूनिवर्सल पेंशन स्कीम' लाने की तैयारी कर रही सरकार
नई दिल्ली. केंद्र सरकार देश में 'यूनिवर्सल पेंशन स्कीम' लाने की तैयारी कर रही है और इसके आने के बाद वे सभी लोग पेंशन के दायरे में आ जाएंगे, जो अब तक इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं. जी हां, नई यूनिवर्सल पेंशन स्कीम लाने के पीछे की सरकार की मंशा असंगठित क्षेत्र में शामिल कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम करने वाले श्रमिक और गिग वर्कर्स को पेंशन के दायरे में लाना है. रिपोर्ट के मुताबिक, इसके प्रपोजल डॉक्युमेंट को तैयार करने का काम भी शुरू किया जा चुका है.
रिपोर्ट्स की मानें, तो सरकार इसे लेकर गंभीरता से विचार कर रही है और लेबर मिनिस्ट्री की ओर से इसका प्रपोजल डॉक्युमेंट्स तैयार करने पर काम शुरू हो गया है. इस नई स्कीम में सरकार अलग-अलग तरह के कई योजनाओं को शामिल करते हुए एक यूनिवर्सल पेंशन स्कीम बना सकती है. सबसे बड़ी बात ये है कि Universal Pension Scheme लाने का सरकार का मकसद न केवल सभी वेतनभोगी कर्मचारी, बल्कि सेल्फ एंप्लॉयड को भी पेंशन के दायरे में लाना है. इसका प्रपोजल डॉक्युमेंट तैयार होने के बाद हितधारकों से इस पर सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे.
फिलहाल की बात करें, तो असंगठित क्षेत्र को पेंशन सुविधाओं का लाभ मुहैया कराने के लिए सरकार की ओर से तमाम Pension Schemes संचालित की जा रही हैं. इनमें अटल पेंशन योजना (APY Scheme) शामिल है, जिसमें निवेश करने वाले व्यक्ति को 60 वर्ष के होने के बाद गारंटेड पेंशन का लाभ मिलता है. इसके अलावा PM Shram Yogi Mandhan यानी PM-SYM स्कीम संचालित हो रही है, जिसे खासतौर पर रेहड़ी-पटरी वालों के साथ-साथ घरेलू स्टाफ को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू किया गया था, इसमें भी 60 साल का होने पर नियमित आय की गारंटी मिलती है.
साभार आज तक