गुरुद्वारा बाबा लक्खी शाह बंजारा साहिब जी का भव्य शुभारंभ
राजेश धाकड़
इंदौर। टपाल घाटी, असरावद खुर्द, खंडवा रोड, तेजाजी नगर स्थित गुरुद्वारा बाबा लक्खी शाह बंजारा साहिब जी का रविवार को भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन केंद्रीय मंत्री सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा (कैबिनेट मंत्री, दिल्ली) द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशाल गुरमत समागम का आयोजन हुआ, जिसमें प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर से आई संगत ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार बलराम सिंह जी ने बताया कि यह गुरुद्वारा आने वाली पीढ़ियों को गुरु परंपरा से जोड़ने और समाज को आध्यात्मिक मार्गदर्शन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
समाज की बड़ी भागीदारी
समारोह में बंजारा समाज की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। इस दौरान गुरुद्वारा कमेटी के सचिव जीवन राठौर, जगदीश जाधव, पप्पू राठौर (घुमंतू कार्य जिला संयोजक), गोर बंजारा दल अध्यक्ष रमेश राठौर, रामदास पवार, जसवंत राठौर, सुनिल राठौर और करण सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर संगत को गुरुप्रसाद वितरित किया गया और श्रद्धालुओं ने बाबा लक्खी शाह बंजारा साहिब जी के दरबार में मत्था टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया।

