शिक्षक सुरेश देव पांडे का भव्य सेवानिवृत्ति समारोह सम्पन्न

  • Share on :

धीरज कांत मिश्रा के भजनों ने बनाया समारोह को यादगार
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
खनियाधाना !शिवपुरी। 39 वर्षों की शासकीय सेवा पूर्ण करने के उपरांत शिक्षक श्री सुरेश देव पांडे मार्च 2025 में सेवा निवृत्त हुए। इस अवसर पर सनराइज एजुकेशन एकेडमी में एक भव्य सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक धीरज कांत मिश्रा द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। समारोह में श्री पांडे जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ममता पांडे का भव्य स्वागत मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ शिवपुरी के प्राधिकारियों द्वारा किया गया।
इस आयोजन में क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारी, वरिष्ठ नागरिक, समाजसेवी, परिवारजन, रिश्तेदार एवं स्नेही मित्रों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कर शिक्षक श्री पांडे जी को माल्यार्पण कर, शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। 
सेवानिवृत्त एसोसिएशन खनियाधाना की ओर से रामगोपाल स्वर्णकार सुरेश चंद्रसाव जय कुमार जैन आदि ने  श्री देव पांडे का स्वागत किया।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण विश्व प्रसिद्ध गायक धीरज कांत मिश्रा द्वारा प्रस्तुत भजन एवं ग़ज़ल रहे, जिनका उपस्थित जनसमूह ने भरपूर आनंद उठाया। मित्रों एवं परिवार जनों की मांग पर विशेष भजन प्रस्तुत किए गए, जिससे संगीतमय संध्या अत्यंत मनोरंजक रही।
इस अवसर पर स्वरुचि भोज का आयोजन भी किया गया, जिसमें आमंत्रित अतिथियों ने भजन एवं ग़ज़लों का आनंद लेते हुए स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया।
इस समारोह में विशेष रूप से सुरेश दुबे, प्रांतीय संयोजक स्वदेशी जागरण मंच, जनपद उपाध्यक्ष संजय शर्मा, नायब तहसीलदार रामनरेश आर्य, बीआरसी संजय भदौरिया, शिक्षाविद हरिराम गुप्ता  संकुल प्राचार्य राम गोपाल शर्मा, अनिल यादव, मॉडल प्राचार्य टेकचंद जैन सहित सेवानिवृत्त  कर्मचारी इष्ट मित्र,परिवारजन, शिक्षा विभाग से जुड़े पिछोर खनियाधाना  एवं बामोर कला के शिक्षक गण एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे।
शिक्षक सुरेश देव पांडे की विदाई को यादगार बनाने के लिए इस भव्य आयोजन में सभी ने अपनी सहभागिता निभाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper