इंदौर में चैतीचंड पर्व पर भव्य एकता वाहन रैली का आयोजन, सिंधी समाज के वरिष्ठ नेता, युवा और श्रद्धालु हुए शामिल, सेवाभाव से लगा स्टॉल

  • Share on :

इंदौर | 31 मार्च 2025 – सिंधी समाज द्वारा चैतीचंड महोत्सव के अवसर पर भव्य एकता वाहन रैली का आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा का शुभारंभ दशहरा मैदान से हुआ और यह शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सिंधी कॉलोनी में संपन्न हुई। रैली में भगवान झूलेलाल जी की झांकी, पारंपरिक वेशभूषा में सजे श्रद्धालु, ढोल-ताशों की ध्वनि और भक्तिगीतों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
 भाईचारे का संदेश देने पहुंचे रंजीत टाइम्स के प्रधान संपादक श्री गोपाल गावंडे
इस आयोजन में रणजीत टाइम्स के प्रधान संपादक श्री गोपाल गावंडे विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने सेवक प्रॉपर्टी परिवार के स्टॉल पर सेवा दी और श्रद्धालुओं का स्वागत किया। भाईचारे और एकता का संदेश देते हुए उन्होंने कहा, "यह पर्व हमें समाज में प्रेम, समर्पण और एकता को बनाए रखने की प्रेरणा देता है।"
भव्य आयोजन में उमड़ा जनसैलाब
इस भव्य आयोजन में सिंधी समाज के वरिष्ठ नेताओं, युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को सेवक प्रॉपर्टी परिवार द्वारा स्नैक्स और छोटे उपहार वितरित किए गए। इस सेवाभावी कार्य के लिए आयोजकों ने सेवक प्रॉपर्टी परिवार और श्री गोपाल गावंडे का विशेष आभार व्यक्त किया।
आयोजकों ने जताया आभार
इस सफल आयोजन के लिए सिंधी समाज के सभी गणमान्यजनों, युवा शक्ति और सेवा भाव से जुड़े सभी संगठनों का आभार व्यक्त किया गया। इस तरह के आयोजन सामाजिक एकता और संस्कृति के संरक्षण को मजबूती प्रदान करते हैं।
 विशेष रिपोर्ट | रणजीत टाइम्स

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper