दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कार पलटने से गुजरात के दंपति की मौत, चार लोग घायल

  • Share on :

मंदसौर। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर गुरुवार को कार पलटने से गुजरात कॉर्पोरेशन विकास निगम के अधिकारी और उनकी पत्नी की मौत हो गई। वहीं, हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में अहमदाबाद रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार, मंदसौर जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम हरिपुरा के पास गुरुवार सुबह यह हादसा हुआ। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कार का टायर फटने से कार पलटी खा गई। हादसे में गुजरात कॉर्पोरेशन विकास निगम के अधिकारी नरेश शर्मा (50) निवासी अंकलेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनकी पत्नी मीना शर्मा (45) को गंभीर हालत में मंदसौर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे में घायल हुए लोगों में दंपति का 14 वर्षीय बेटा आयुष, मयूरी, ध्रुवी (मयूरी की बेटी) और कार चालक आदित्य शामिल हैं।  
शामगढ़ थाना पुलिस के अनुसार, सभी लोग प्रयागराज कुंभ मेले से वापस अपने घर अंकलेश्वर लौट रहे थे। इस दौरान हरिपुरा के पास कार का टायर फटने से यह दुर्घटना हो गई। हादसे में दंपति की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों को पहले मंदसौर जिला अस्पताल ले जाया गया, फिर वहां से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी को अहमदाबाद रेफर कर दिया गया, जहां दो लोगों की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper