गुलाब सलाट — मेहनत, लगन और आत्मविश्वास की जीवंत मिसाल

  • Share on :

एक्शन एक्टर गुलाब सलाट को मिला “राष्ट्रीय एकता सम्मान” — लोक गौरव राष्ट्रीय एकात्मता परिषद द्वारा राज्यस्तरीय लोक सेवा गौरव अवार्ड

मुंबई (रणजीत टाइम्स ब्यूरो):
गुजरात के आनंद ज़िले के एक साधारण परिवार में जन्मे मा. गुलाब सलाट, आज भारतीय सिनेमा जगत में एक उभरते हुए एक्शन एक्टर के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं।
12 अक्टूबर 2025 को वाशी, नवी मुंबई में आयोजित लोक गौरव राष्ट्रीय एकात्मता परिषद राष्ट्रीय एकता सम्मान महोत्सव में उन्हें “लोक सेवा गौरव अवार्ड” से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विशेष धन्यवाद नासिर खान सर एवं सलमा खान मैडम जी को दिया गया।

संघर्ष की शुरुआत — तंबू से मुंबई तक का सफर

गुलाब सलाट के पिता तम्मा भाई सलाट अत्यंत गरीब थे और उन्होंने जीवनभर एक साधारण खाट-तंबू में रहकर संघर्ष किया। किंतु उन्होंने अपने बेटे के सपनों को कभी मरने नहीं दिया।
बचपन से ही गुलाब को फिल्मों की दुनिया से गहरा लगाव था। केवल 8 वर्ष की आयु में उन्होंने अपने पिता से कहा था —

> “एक दिन मैं फिल्मों में काम करूंगा।”

पिता ने बेटे के सपनों को पंख दिए और उन्हें ऑल इंडिया वाडो काई कराटे दो अकादमी में दाखिला दिलाया। यहीं से गुलाब ने अपने जीवन की दिशा तय की — एक्शन और मार्शल आर्ट के माध्यम से फिल्मी जगत में पहचान बनाना।

हैदराबाद से मुंबई — मेहनत और धोखे की कहानी

डांस और जिमनास्टिक में दक्षता प्राप्त करने हेतु गुलाब हैदराबाद गए और एक वर्ष का कोर्स पूरा किया। इसके बाद पिता-पुत्र मुंबई पहुंचे ताकि फिल्मों में अवसर मिल सके।
परंतु किस्मत ने फिर परीक्षा ली — एक निर्देशक ने ₹15,000 ठग लिए और काम देने का वादा पूरा नहीं किया। निराश होकर वे आनंद लौट आए, और शीघ्र ही पिता का निधन हो गया।
यह उनके जीवन का सबसे कठिन दौर था।

 

संघर्ष से सफलता तक

पिता के निधन के बाद भी गुलाब ने हार नहीं मानी। उन्होंने कराटे सिखाना शुरू किया, छोटे-छोटे स्टेज शो किए और अपनी मेहनत से परिवार का गुज़ारा किया।
इन संघर्षों के बीच उन्होंने ठान लिया कि अपने पिता का नाम रोशन करना ही उनका जीवन उद्देश्य रहेगा।
लगातार प्रयासों के बाद उन्हें टीवी सीरियल ‘जय जय जग जननी दुर्गा मां जय बजरंगबली’ में अवसर मिला — यहीं से फिल्मों में उनका सफर प्रारंभ हुआ।

अब “एक्शन” ही पहचान

आज गुलाब सलाट एक प्रशिक्षित एक्शन एक्टर हैं, जिन्होंने मार्शल आर्ट, कराटे, जिमनास्टिक, योगा, बॉडी स्टंट, ब्रेक डांस, लाठी, ननचाकू, तलवार, राइफल शूटिंग और फिल्मी अभिनय में विशेष दक्षता हासिल की है।

उन्होंने कहा —

“मैं अपने पिता का नाम रोशन करने का सपना जल्द ही पूरा करूंगा।”

 

गुलाब को अब तक कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल चुके हैं —
दिल्ली बॉलीवुड सिने रिपोर्टर अवार्ड
नागपुर गौरव महाराष्ट्र अवार्ड
मुंबई जन गौरव कार्य दर्पण अवार्ड
वडोदरा सिने मीडिया अवार्ड
वाइब्रेंट गुजराती फिल्म अवार्ड

 



 सम्मान और प्रेरणा

गुलाब सलाट की कहानी उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है जो परिस्थितियों से हार मान लेते हैं।
उनका जीवन संदेश देता है कि —

 “संघर्ष चाहे कितना भी बड़ा हो, अगर इरादा मजबूत है तो सफलता निश्चित है।”

 


---

रिपोर्टर – रणजीत टाइम्स विशेष संवाददाता, मुंबई
✍️ संपादक – गोपाल गावंडे
(NUJI संभाग अध्यक्ष एवं संपादक, राजनीति 24 न्यूज़ व रणजीत टाइम्स)

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper