इंदौर में "गुंडो की पाठशाला" की शुरुआत – अपराध छोड़ने की दिलाई शपथ
राजेश धाकड़
इंदौर। शहर को अपराध मुक्त और समाज को सुरक्षित बनाने की दिशा में इंदौर पुलिस ने एक अनूठी पहल की है। पुलिस कमिश्नर श्री संतोष सिंह के निर्देशन में जिले में "गुंडो की पाठशाला" अभियान की शुरुआत की गई है। इस पहल का उद्देश्य लिस्टेड गुंडों को अपराध की राह छोड़कर मुख्यधारा में जोड़ना और उन्हें समाज का जिम्मेदार नागरिक बनाना है।
इस अभियान के तहत थाना क्षेत्र में चिन्हित गुंडों को प्रतिदिन थाने बुलाकर एक विशेष कक्षा के रूप में समझाइश दी जाती है। पाठशाला का मुख्य उद्देश्य अपराध की प्रवृत्ति को खत्म कर युवाओं को सही दिशा में प्रेरित करना है। इस प्रयास में परिजनों की भी उपस्थिति सुनिश्चित की जाती है ताकि पारिवारिक सहयोग से बदलाव की प्रक्रिया मजबूत हो।
इसी क्रम में दिनांक 14 जुलाई को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री अमरेंद्र सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी खजराना श्री मनोज सिंह सेंधव द्वारा थाना परिसर में "गुंडो की पाठशाला" आयोजित की गई। इस विशेष कक्षा में लगभग 18 लिस्टेड गुंडों को बुलाकर उन्हें जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए समझाइश दी गई।
पाठशाला के अंत में सभी उपस्थित युवकों को अच्छा नागरिक बनने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर थाना स्टाफ और संबंधित परिजन भी उपस्थित रहे।
इंदौर पुलिस की यह अभिनव पहल समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम मानी जा रही है।