रेत माफियाओं की ग्वालियर प्रशासन ने तोड़ी कमर, माफियाओं के खिलाफ की ताबड़तोड़ कार्यवाही
ग्वालियर के झांसीरोड क्षेत्र में रेत से भरे 20 वाहनों को किया जप्त
ब्यूरो चीफ दिव्यानंद अर्गल
ग्वालियर। ग्वालियर में अवैध रेत से भंडारण और विक्रय करने की लगातार मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए आज जिलाधीश ग्वालियर रूचिका चौहान व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर शहर के थाना झॉसीरोड क्षेत्र स्थित ए-11 पार्क के सामने पेट्रोल पम्प के पास पुलिस और प्रशासन की टीम द्वारा रेत माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की जाकर अवैध रेत और वाहनों को जप्त किया गया। पुलिस और खनिज विभाग की टीम द्वारा रेत माफियाओं के खिलाफ थाना झॉसीरोड क्षेत्र में ए-11 पार्क के सामने पेट्रोल पम्प के पास कार्यवाही करते हुए रेत से भरी 17 ट्रेक्टर ट्रॉली, रेत से भरे 02 मिनी ट्रक(बिना हाइड्रोलिक) तथा 01 रेत से भरी ट्रॉली सहित कुल 20 रेत से भरे वाहनों को जप्त कर थाना झांसीरोड परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया है। उक्त वाहनों पर ओवर लोडिंग के तहत कार्यवाही की गई है। जप्त वाहनों की रायल्टी के संबंध में खानिज विभाग की टीम द्वारा जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
जप्त मशरूका : रेत से भरी 17 ट्रेक्टर ट्रॉली, रेत से भरे 02 मिनी ट्रक(बिना हाइड्रोलिक) तथा 01 रेत से भरी ट्रॉली सहित कुल 20 रेत से भरे वाहनों को जप्त किया गया।
सराहनीय भूमिका :- थाना प्रभारी यातायात झॉसी रोड़ निरीक्षक के.पी.तोमर, थाना प्रभारी झॉसी रोड़ निरीक्षक शक्ति सिंह यादव, उनि. आशीष शर्मा, माइनिंग अधिकारी घनश्याम सिंह यादव, सर्वेयर प्रशांत घुरैया , प्र.आर. उत्तम यादव, आर. रामवीर सगर, अंगद यादव, नीरज यादव, श्याम जाट, अरविंद खरे, इरशाद, भरत राठौर, नीरज सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

