हाफिज सईद का करीबी आतंकी अबू कताल ढेर
लाहौर. पाकिस्तान में आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा को बड़ा झटका लगा है. मोस्ट वांटेड आतंकी अबू कताल सिंघी की हत्या कर दी गई है. ये घटना शनिवार रात 8 बजे की है. अबू कताल ने भारत में भी कई बड़े हमलों को अंजाम दिया है. NIA ने उसे वांटेड घोषित किया था. आर्मी समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियों के लिए ये आतंकी बड़ा सिरदर्द बन गया था.
आतंकी अबू कताल, हाफिज सईद का भी बेहद करीबी था. हाफिज मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है. 26/11 मुंबई आतंकी हमले में 166 लोगों की मौत हुई थी. लश्कर-ए-तैयबा के 10 पाकिस्तानी आतंकियों ने मुंबई के कई स्थानों पर हमला किया था. इस घटना को लेकर पाकिस्तान और भारत के बीच रिश्ते बिगड़ गए. दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए.
हाफिज सईद ने ही जम्मू कश्मीर पर बड़े हमले करने की जिम्मेदारी अबू को दी थी. हाफिज ने ही अबू को लश्कर का चीफ ऑपरेशनल कमांडर बनाया था. हाफिज सईद ही अबू को ऑर्डर देता था, जिसके बाद वो कश्मीर में बड़े हमलों को अंजाम देता था.
साभार आज तक