मंसूरी परिवार द्वारा हाजियों का किया गया भव्य स्वागत !
इस साल हज पर जाने वाले 13 हाजियों एवं पिछले साल हज से लौटे 40 हाजियों का पुष्प माला पहनाकर एवं मीठा मुंह करा कर किया गया भव्य स्वागत ।
हाटपीपल्या । (नि.प्र.)। नगर हाटपीपल्या के पीएमश्री शासकीय कन्या शाला के वरिष्ठ शिक्षक एवं रेड क्रॉस काउंसलर मुफीद अहमद मंसूरी के तत्वाधान में नगर हाटपिपलिया से इस वर्ष हज की पवित्र यात्रा मक्का मदीना जाने वाले 13 हाजियों का नगर के निजी गार्डन में पुष्पमाला पहनाकर एवं मीठा मुंह करा कर भव्य स्वागत किया गया । साथ ही पिछले वर्ष हज यात्रा से लौटे 40 हाजियों का भी स्वागत किया गया । उक्त अवसर पर मंसूरी परिवार के साथ-साथ पठान परिवार एवं नगर के वरिष्ठ जन भी उपस्थित थे ।
इस वर्ष हज पर जाने वालों में हाजी जहुर मंसूरी (बाबा), हाजी अकबर मंसूरी, हाजी आजाद मंसूरी, हाजी मुबारीक मंसूरी, हाफिज अब्दुल हकीम साहब, हाजी वहीद मंसूरी, एवं हज पर से लौटे इंदौर से हाजी आबिद मंसूरी, हाजी इमरान मंसूरी, हज्जानी फैमिदा मंसूरी, हाजी यासीन मंसूरी, शाजापुर से डा. अशफाक मंसूरी, देवास से हाजीआबिद (छोटू खां) मंसूरी, हाजी जावेद मंसूरी, हाजी शब्बीर मंसूरी (मिल्क कार्नर), हाजी राशीद मंसूरी, हाजी रफीक मंसूरी, हाजी अब्दुल अजीज मंसूरी (ए. के. ज्वेलर्स), हाजी नौशाद मंसूरी, हाजी वकील मंसूरी (ठेकेदार), हाजी इकबाल मंसूरी(ठेकेदार), हाजी शाकिर मंसूरी, हाजी मुस्तफा मंसूरी, हज्जानी भूरी मंसूरी, नागदा जंक्शन से हाजी कल्लन मंसूरी, हाजी गुड्डू मंसूरी, टोंक खुर्द से हाजी सलीम मंसूरी (नेता जी), आष्टा से हाजी मेहबूब मंसूरी, नगर हाटपिपलिया से हाजी फखरुद्दीन पठान सर, हाजी अब्दुल लतीफ मंसूरी, हाजी हबीब मंसूरी, हाजी पीरु मोहम्मद मंसूरी, पूर्व पार्षद हाजी अब्दुल सलाम मंसूरी, हाजी अब्दुल हमीद मंसूरी, पार्षद हाजी हारून मंसूरी, हाजी मोहम्मद हुसैन (नया बाजार), हाजी सलाम मंसूरी (ठेकेदार), हाजी मुबारीक मंसूरी, हाजी मोहम्मद हुसैन मंसूरी, हाजी आजाद मंसूरी, हाजी इकबाल मंसूरी, हाजी इस्माइल मंसूरी, हाजी इब्राहिम मन्सूरी , हज्जानी सगीरा मंसूरी का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में हाटपीपल्या से मोहम्मद अली पठान, नसरुद्दीन पठान, अमान मंसूरी, रेहान मंसूरी, इलियास मंसूरी, रमीज मंसूरी , अयाज मंसूरी, राष्ट्रीय मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष एहसान मंसूरी, प्रोफेसर जावेद मंसूरी, राजिक इंजिनियर, युसूफ मंसूरी, रईस मंसूरी, जलाल मंसूरी, इरशाद मंसूरी, मंसूर मंसूरी, नौशाद मंसूरी (पटवारी), पत्रकार गुलरेज़ इक़बाल मंसूरी, इदरीस मंसूरी, इरफान मंसूरी, हकीम मंसूरी, जाकिर मंसूरी (गल्ले वाले), साबिर मंसूरी (गल्ले वाले), अनीस मंसूरी, मंसूर अजीज खां मंसूरी, लियाकत मंसूरी, वहीद मंसूरी, मजीद मंसूरी, शाजापुर से जफर मंसूरी , डा. मेहबूब मंसूरी, आजम मंसूरी, आतिफ मंसूरी, उज्जैन से शोएब मंसूरी, देवास से घीसु मंसूरी, मुजीब मंसूरी, रिजवान मंसूरी, आमीन मंसूरी, अब्दुल रफीक मंसूरी, मुफ्ती आदिल मंसूरी, रफीकुल मंसूरी, सतवास से परवेज मंसूरी, इमरान मंसूरी, इंदौर से शोएब मंसूरी (बावर्ची खाना) आदि व अन्य समाजजन उपस्थित थे ।