हमास का दावा, इजरायली सेना की एयरस्ट्राइक में 60 से ज्यादा बंधक मारे गए
नई दिल्ली. हमास और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध को करीब एक महीना हो चुका है. इस युद्ध में अबतक 11 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच हमास की अल-कासिम ब्रिगेड्स ने दावा किया है कि इजरायली सेना की एयरस्ट्राइक में 60 से ज्यादा इजरायली बंधकों की मौत हो गई है.
हमास की मिलिट्री विंग अल-कासिम ब्रिगेड्स का कहना है कि नाकाबंदी वाले क्षेत्र में इजरायली हवाई हमले में गाजा पट्टी में 60 से ज्यादा इजरायली बंधक मारे गए हैं. अल-कासिम ब्रिगेड्स के प्रवक्ता अबू उबैदा ने शनिवार को टेलीग्राम चैनल के जरिए एक पोस्ट में यह घोषणा की, जिसकी पुष्टि एक आधिकारिक बयान में भी की गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिगेड्स के प्रवक्ता ने कहा, "7 अक्टूबर से अबतक गाजा पर बर्बर शासन की बमबारी की वजह से गाजा पट्टी में 60 से अधिक दुश्मन बंधक मारे गए हैं." प्रवक्ता ने बताया कि 23 बंदियों के शव इजरायली हमलों में नष्ट हुई इमारतों और संरचनाओं के मलबे में फंसे हुए हैं. अल-कासिम प्रवक्ता ने कहा, "ऐसा लगता है कि गाजा के खिलाफ कब्जे की जारी क्रूर आक्रामकता के कारण हम उन तक कभी नहीं पहुंच पाएंगे."
साभार आज तक