इजरायल के सामने सरेंडर मोड में हमास, बोला- सभी बंधकों को छोड़ने को तैयार, 'बंद करो युद्ध

  • Share on :

नई दिल्ली. इजरायल और हमास के बीच लंबे समय से चल रही जंग अब थमती नजर आ रही है. इजरायल के सामने हमास सरेंडर मोड में नजर आ रहा है. उसने कह दिया है कि अब युद्ध खत्म कर दिया जाना चाहिए. 
हमास ने कहा कि हम गाजा में युद्ध खत्म करना चाहते हैं और सभी बंधकों को छोड़ना चाहते हैं. हमास के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम इजरायल की जेलों में बंद फिलिस्तीनी नागरिकों के बदले में हम बंधक बनाए गए सभी इजरायलियों को छोड़ना चाहते हैं. 
हमास नेता खलील अल-हाया ने टेलीविजन संबोधन में कहा कि अब हम अंतरिम समझौते नहीं करना चाहते. अब हमें स्थाई समाधान चाहिए. हम तुरंत प्रभाव से इस युद्ध को खत्म करना चाहते हैं. गाजा में युद्ध नहीं चाहते. 
हाया ने कहा कि इजरायली पीएम नेतन्याहू और उनकी सरकार अपने पॉलिटिकल एजेंडे के लिए आंशिक समझौते कर रही है, जिससे गाजा में भुखमरी और बढ़ रही है. हम सभी बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार हैं.
बता दें कि सात अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया था, जिसमें 1200 इजरायली नागरिकों की मौत हो गई थी जबकि कई लोगों को अगवा कर लिया गया था. इसके बाद शुरू हुए इजरायल और हमास के युद्ध में अब तक बड़े पैमाने पर लोगों की मौत हुई है, जिनमें महिलाओं और बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा है. गाजा तबाह हो चुका है. लोग युद्ध से थक चुके हैं और शांति से जीवन गुजर-बसर करना चाहते हैं. 
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper