'हमून' तूफान : इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
नई दिल्ली। अरब सागर के बाद अब बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान भयंकर रूप ले रहा है जिसका असर भारत के बड़े हिस्से पर देखने को मिलने वाला है। अरब सागर में बना चक्रवात 'तेज' अरब देशों की ओर निकल गया लेकिन बंगाल की खाड़ी के तूफान 'हमून' के बारे में मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट दिया है। IMD ने इस चक्रवाती तूफान की वजह से भारी बारिश का अलर्ट कई राज्यों में जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात हमून उत्तर-उत्तरपश्चिम दिशा में आगे बढ़ने वाला है। अभी की भविष्यवाणी के मुताबिक यह चक्रवात बांग्लादेश के खेपुपारा और चटगांव तट से टकराएगा। 25 अक्टूबर को दोपहर में यह तट पर पहुंच सकता है।
इस चक्रवात का असर में भारत के पूर्वोत्तर में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और मेघालय के लिए हल्की और मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश की गतिविधियां 24 अक्टूबर से ही शुरू हो जाएँगी। त्रिपुराऔर अन्य राज्यों में भारी बारिश भी हो सकती है। हालांकि 26 अक्टूबर को बारिश की गतिविधियों में कमी देखी जाएगी।
साभार लाइव हिंदुस्तान