संस्था आदेश की भव्य कांवड़ यात्रा में गूंजे "हर-हर महादेव"

  • Share on :

लवकुश मोती बाबा मंदिर से निकली यात्रा, उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में हुआ समापन
राजेश धाकड़
इंदौर। सावन माह के पावन अवसर पर संस्था आदेश गौ रक्षा सेवा इंदौर द्वारा शनिवार को भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का शुभारंभ लवकुश मोती बाबा मंदिर से हुआ और भक्तों के जयकारों के बीच यह उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई।

यात्रा संयोजक केतन नाथ गहलोत (भाजपा मंडल मंत्री, इंदौर) के नेतृत्व में आयोजित इस पवित्र यात्रा में लगभग 200 श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पूरी यात्रा के दौरान भक्तों के उत्साह और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला।

रास्ते में पुष्पवर्षा और स्वागत

यात्रा के मार्ग में जगह-जगह स्थानीय भक्तों और नागरिकों ने श्रद्धालुओं का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। "हर-हर महादेव" के गगनभेदी उद्घोष से पूरा वातावरण शिवमय हो गया। डमरू और ढोल-ताशों की थाप पर भक्तगण नाचते-गाते हुए महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दिए।

मातृशक्ति की भी रही विशेष भागीदारी

विशेष रूप से, बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर यात्रा में भाग लिया। उनके उत्साह और श्रद्धा ने कांवड़ यात्रा को और भी भव्य और दिव्य बना दिया। महिलाएं भक्ति गीतों और नृत्य के माध्यम से शिवभक्ति में तल्लीन रहीं।

शिवमय हो उठा पूरा मार्ग
यात्रा के दौरान चारों ओर भक्ति और उल्लास का अद्भुत नजारा देखने को मिला। केतन नाथ गहलोत ने कहा –
"यह यात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि इंदौर की आस्था और एकजुटता का प्रतीक है। महाकाल की कृपा से यह परंपरा हर साल और अधिक भव्यता के साथ आगे बढ़ती रहेगी।"

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper