हरियाली तीज महोत्सव: नारीशक्ति, संस्कृति और पर्यावरण का रंगारंग संगम

  • Share on :

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। श्रावण मास की हरियाली से सराबोर नागर ब्राह्मण महिला परिषद, शाखा इंदौर द्वारा रविवार को हरियाली तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जो परंपरा, उल्लास और नारीशक्ति के अद्भुत संगम के रूप में सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में समाज की अनेक प्रभावशाली महिलाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही,  कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ. निकिता कुशवाह, जो मिसेज यूनिवर्स 2024 की प्रथम रनरअप एवं मिस एशिया का खिताब जीत चुकी हैं। साथ ही इंदौर शहर की प्रथम नागर महिला एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती जुही भार्गव ने भी विशेष रूप से उपस्थित होकर आयोजन की शोभा बढ़ाई।
वीओ। इस आयोजन में विशेष रूप से समाजसेवा में समर्पित वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती शारदा मंडलोई  सम्मिलित हुई। और कार्यक्रम की प्रशंसा की । पूरे कार्यक्रम में रिमझिम फुहारों के साथ ही  श्री कृष्ण भगवान की मातृ शक्तियों ने सुंदर झांकी लगाई ! महिलाओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सुंदर श्रृंखला देखने को मिली, जिसमें मालवी भाषा में पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी प्रस्तुत किया गया।और परंपरा के साथ संस्कार को महत्व दिया ।डॉ. निकिता कुशवाह ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा कि “हमें आगे बढ़ना है तो डरना नहीं चाहिए, यदि आप जो ठान लें वह कर सकते हैं।  वहीं श्रीमती जुही भार्गव ने कहा कि इंदौर लगातार आठवीं बार स्वच्छता में देश का गुरु बना है और इसका सबसे बड़ा श्रेय हमारी नारीशक्ति को जाता है, जिन्होंने पूरे समर्पण और जिम्मेदारी से शहर को स्वच्छ बनाए रखा। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। अध्यक्ष श्रीमती दिव्या मंडलोई ने कहा कि हरियाली उत्सव प्रकृति का उत्सव है ! यह पर्व नारी की शक्ति , सौंदर्य और आत्मबल को बढ़ाता है ! समाज की नारी की संगठन शक्ति से सामाजिक एकता को बाल मिलता है ! कार्यक्रम में महिलाएं इंद्रधनुष की तरह रंग-बिरंगे परिधानों में सोलह श्रृंगार करके आईं और सावन के इस पर्व को परंपरा और आनंद के साथ मनाया।  समाज में विशेष योगदान के लिए पूर्वी नागर एवं श्रीमती आशा योगेश शर्मा एवं जया नागर का सम्मान किया गया, जिन्होंने महिलाओं को संगठित कर समाज को मजबूती देने का कार्य किया है।
आभार प्रदर्शन श्रीमती फाल्गुनी व्यास द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और सहयोगियों का हृदय से धन्यवाद किया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper