पारंपरिक रंगों में रंगी हरियाली तीज
शिवपुरी से ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
महाराजा अग्रसेन परमार्थ सेवा समिति के तत्वाधान में परमार्थ सेवा समिति ,की महिलाओं द्वारा हरियाली तीज का सावन बड़े उत्साह के साथ एवं मित्रता दिवस बहुत अच्छे से पटेल पार्क में सभी सखियों के संग मिलकर मनाया
सभी सखियाँ ने पारंपरिक रूप से आभूषण पहने थे जिसमें हरी चूड़ियां ग्रीन साड़ी सोलह श्रृंगार किया सभी बहने अच्छे से सज धज की आई सभी ने बहुत एन्जॉय किया और सावन की गीतों पर डांस किया साथ ही हाउजी श्रृंगार गेम भी खेले गए जिसमे हमारी सभी बहनों ने सावन के हरियाली तीज का बहुत ही भरपूर आंनद से मनाया जिसमें हमारे सभी पदाधिकारियों द्वारा प्रोत्साहन स्वरुप विशेष उपहार दिये गए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियो एवं कार्यकारिणी एवं महिला समिति सभी का तहे दिल से आभार व्यक्त करती है
जिसमे हमारी समिति की सभी पदाधिकारियो ने बताया की सावन के महीने में हरियाली तीज अपनी महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण का समय रहता है जिसमें महिलाएं पूरे पारंपरिक रूप से सोलह सिंगार करती हैं
महिला सयोजक अंजली गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष निधि गुप्ता उपाध्यक्ष सपना गोयल महामंत्री रेखा अग्रवाल सह कोषाध्यक्ष प्रीति बंसल सह मंत्री संगीता प्रधान मीडिया प्रभारी अंकिता वैश प्रचार मंत्री कामना गोयल और जिसमे हमारी सभी कार्यकारिणी बहने की उपस्थिति
रूबी गुप्ता. ज्योति गुप्ता. नम्रता गुप्ता. ममता जैन.राधा जैन. शिखा जैन. ललिता गोयल. गोरी बंसल मधु अग्रवाल. संगीता गुप्ता सुनीता बंसल मनीषा बंसल एवं सभी महिला समिति मिलकर बड़े उत्सव से हरियाली तीज मनाया
अग्रसेन परमार्थ सेवा समिति सदैव तात्पर