ताजपोशी से पहले ही हाशेम सफीद्दीन को IDF ने कर कर दिया ढेर
नई दिल्ली। इजरायल की सेना ने मंगलवार को पुष्टि की है कि उसने हिजबुल्लाह चीफ रहे नसरल्लाह के उत्तराधिकारी हाशेम सफीद्दीन को भी एक लक्षित हमले में ढेर कर दिया है। इजरायली रक्षा बलों ने कहा है कि तीन सप्ताह पहले दक्षिणी बेरूत उपनगर में एक हमले में हिजबुल्लाह कमांडर हाशेम सफीद्दीन को भी मौत के घाट उतार दिया है, जो हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह का उत्तराधिकारी था। सफीद्दीन को नरल्लाह का करीबी माना जाता था और उसे अकसर नसरल्लाह के साथ देखा जाता था।
इजरायली सेना (IDF) ने एक बयान में कहा है, "अब यह पुष्टि की जा सकती है कि लगभग तीन सप्ताह पहले हुए एक हमले में हिजबुल्लाह की कार्यकारी परिषद के प्रमुख हाशेम सफीद्दीन और हिजबुल्लाह के खुफिया निदेशालय के प्रमुख अली हुसैन हाजिमा अन्य हिजबुल्लाह कमांडरों के साथ मारा गया है।" सफीद्दीन 4 अक्तूबर के बाद से हिज्बुल्लाह के संपर्क में नहीं था। इसी दिन इजरायली सेना ने दक्षिणी बेरुत में हिज्बुल्लाह के एक खुफिया ठिकाने पर हमला बोला था।
साभार लाइव हिन्दुस्तान