दशहरा पर्व पर हुआ हवन का आयोजन
64 जोगनी माता रानी के दरबार में आज दशहरा पर्व पर हवन का आयोजन हुआ साथ ही भजन और भंडारे का आयोजन भी किया। लखन जाधव गुरु जी ने बताया 26 वर्षों से वही आयोजन कर रहे हैं जिसमें अनेक भक्त हैं सम्मिलित होते हैं जो की माता के प्रथम नवरात्र से ज्योत माता की ले जाते हैं साथ ही साथ माता के विसर्जन पर यहां सभी भक्त उपस्थित होकर हवन मैं सम्मिलित होते हैं और साथी भजन और भंडारे का आनंद लेते हैं साथी गुरु महाराज ने बताया कि माता की भक्ति के नाम पर जो बलि प्रथा है उसे बंद करना चाहिए वह निषेध है लोग अपने स्वार्थ के लिए धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जो कि गलत है भक्ति करनी है तो आप भक्ति करो और सच्चे मन से करो और दशहरा पर्व की सभी को गुरुजी महाराज की तरफ से शुभकामनाएं दी गई।

