शराब, शबाब और कबाब का 'अहसान' चुकाया... कादरी को किसने सेटिंग से पेश कराया..?
लव जिहाद की फंडिंग के मामले में करीब ढाई माह से फरार अनवर कादरी उर्फ अनवर डकैत आज जिला कोर्ट के कोर्ट नम्बर 14 में पेश हो गया... 8 सितम्बर के बाद कादरी की सम्पत्ति कुर्क कर दी जाती, इसके डर से वह कोर्ट में पेश हो गया... वहीं संभागायुक्त दीपक सिंह ने भी पार्षदी खत्म करने के विषय में 25 अगस्त तक जवाब तलब किया था, लेकिन वह आज 29 सितम्बर को सामने आया... सूत्रात्मक खबर है कि कादरी को पेश करने में सफेदपोशों के साथ शहर के एक थाने के उन कुछ लोगों का भी हाथ रहा, जिनके लिए कादरी 'हरी पत्तियों के बंडल से लेकर शराब, शबाब से लेकर कबाब' तक की जुगाड़ करता रहा... आला अफसरों को चाहिए कि वे 'कादरी पर असहान' करने वालों का पता लगाएं... मालूम हो कि कादरी की तलाशी में पुलिस द्वारा कई जगह छापामारी से लेकर तलाशी अभियान भी चलाया, लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा... आज जैसे ही यह खबर फैली कि कादरी कोर्ट में पेश हो चुका है तो पुलिस अफसरों ने कोर्ट की तरफ दौड़ लगाई... कांग्रेसी पार्षद कादरी पर संयोगितागंज, सदर बाजार, खजराना, बागंगा, सराफा, छोटी ग्वालटोली, एमजी रोड, चंदन नगर सहित शहर के अनेकों थानों में करीब 20 से ज्यादा प्रकरण दर्ज हैं... वहीं खबर है कि कादरी कांग्रेस के अलावा अन्य पार्टियों के नेताओं से भी दोस्ती निभाता आया... मालूम हो कि बीती 15 जून को बाणगंगा पुलिस ने दो युवकों को लव जिहाद के आरोप में गिरफ्तार किया था... उस दौरान इन्होंने अनवर कादरी का नाम लेते हुए कहा था कि हिन्दू युवतियों को फंसाने और शादी करने के लिए दो लाख रुपए दिए थे, जिसके बाद पुलिस ने कादरी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया और तब से ही वह फरार रहा...
बदल लिया था हुलिया... कोर्ट में पड़ा थप्पड़
जब कादरी फरार हुआ तो उसके बाल और दाढ़ी सफेद थी, लेकिन आज जब वह कोर्ट में पेश हुआ तो उसकी दाढ़ी तो गायब थी और बाल भी काले करवा लिए थे... वहीं कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस वाले कादरी को दौड़ाते हुए वाहन तक ले गए... इस दौरान भीड़ में से वकीलों की तरह सफेद शर्ट और काली पेंट पहने किसी व्यक्ति ने कादरी को तमाचा भी जड़ दिया... फिलहाल कोर्ट ने कादरी को 8 दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा है..!

