हृदय विदारक घटना: नहटौर में टॉफी बनी काल, अस्पताल पहुंचने से पहले बच्चे ने तोड़ा दम

  • Share on :

बिजनौर. बिजनौर जिले के नहटौर क्षेत्र के गांव चक गोवर्धन में रविवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई. जिसने पूरे गांव को गमगीन कर दिया. जहां ढाई वर्षीय मासूम बच्चे के गले में टॉफी फंस गई और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और गांव में मातम का माहौल बना हुआ है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार चक गोवर्धन निवासी शमशाद अहमद के ढाई वर्षीय पुत्र सैफे अपने घर पर टॉफी खा रहा था. इसी दौरान टॉफी उसके गले में फंस गई. जिसके चलते वह सांस नहीं ले पाया. अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन घबराकर उसे तत्काल सीएचसी नहटौर लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया.
सीएचसी नहटौर के चिकित्सा प्रभारी डॉ. आशीष आर्य ने बताया कि बच्चा अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुका था. प्राथमिक जांच के आधार पर चिकित्सकों ने आशंका जताई कि टॉफी सांस की नली में फंसने के कारण दम घुटने से उसकी मृत्यु हुई.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper