प्रदेश में आज 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

  • Share on :

भोपाल जानकारी के अनुसार जबलपुर में बरगी बांध 94 प्रतिशत भर चुका है। आज दोपहर तीन गेट और खोले जा सकते हैं। इधर राजधानी भोपाल में सुबह बारिश हुई हालाकि अभी तक तेज बारिश नहीं हुई है। मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि श्योपुर-कलां, नीमच, मंदसौर गांधीसागर बांध पर जारी रहने की संभावना है, इसके साथ ही रतलाम धोलावाड, आगर मालवा में बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
झाबुआ, उज्जैन महाकालेश्वर पर मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। धार मांडू, देवास, शाजापुर, राजगढ़, गुना, पश्चिम शिवपुरी, भिंड, दतिया रतनगढ़, निवाड़ी ओरछा, साथ ही अलीराजपुर, बड़वानी बावनगजा, इंदौर, खरगोन महेश्वर, खंडवा ओंकारेश्वर में हल्की बारिश होने की संभावना है। बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम पचमढ़ी, छिंदवाड़ा, बैतूल, नरसिंहपुर, सीहोर, रायसेन सांची भीमबेटका, भोपालबैरागढ़, विदिशा उदयगिरि, सागर, अशोकनगर, पूर्वी शिवपुरी, ग्वालियर एपी, मुरैना, टीकमगढ़ में भी तेज बारिश होने की संभावना है।
मध्य प्रदेश मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में डेढ़ महीने के भीतर 23.3 इंच बारिश हो चुकी है, यानी सीजन के कोटे का 62 फीसदी पानी गिर चुका है। मौसम विभाग भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह के मुताबिक, लो प्रेशर एरिया, मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से एमपी में भारी बारिश का दौर चल रहा है। 
मानसून सिस्टम एक्टिव होने से मध्य प्रदेश में पिछले 4 दिन से तेज बारिश का दौर जारी है। इस वजह से 10 बड़े बांधो से पानी छलक उठा है। भोपाल का बड़ा तालाब भी भर गया है। यहां रविवार को दूसरी बार भदभदा के 2 गेट खुले। कलियासोत डैम के सीजन में चौथी बार गेट खोले गए। कोलार डैम के भी सीजन में तीसरी बार गेट खोले गए। नर्मदापुरम में तवा डैम, अशोकनगर में राजघाट डैम, जबलपुर में बरगी डैम, रायसेन के बारना डैम, विदिशा में हलाली डैम, छिंदवाड़ा में माचागोरा डैम के भी गेट खुल चुके हैं।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper