समेत अन्य जगहों पर भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त, कई ट्रेनें और उड़ाने रद्द...

  • Share on :

चेन्नई/बेंगलूरू/अमरावती। तमिलनाडु में चेन्नई समेत अन्य जगहों पर भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया। कॉलोनियों से लेकर सड़कों तक घुटनों भर पानी भर गया। सड़क से लेकर ट्रेन और हवाई यातायात व्यवस्था चरमरा गई। कई ट्रेनें और उड़ानें रद्द करनी पड़ी। मौसम विभाग ने अगले दो दिन राज्य में भारी बारिश की चेतावनी दी है और कहा कि कम दबाव का क्षेत्र अवदाब में बदल गया है और इसके 17 अक्तूबर को सुबह चेन्नई तट से गुजरने की संभावना है।
चेन्नई शहर समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में बस सेवा बाधित हुई। दक्षिण रेलवे ने चेन्नई सेंट्रल-मैसूरी कावेरी एक्सप्रेस समेत चार एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द करने और कई अन्य के मार्ग परिवर्तित करने की घोषणा की। कई घरेलू उड़ानों को इसलिए रद्द करना पड़ा क्योंकि सड़क पर पानी भरे होने की वजह से पर्याप्त संख्या में यात्री एयरपोर्ट पहुंच ही नहीं सके।
आईएमडी की चेतावनी के बाद राज्य सरकार ने चेन्नई, तिरुवलुर, कांचीपुरम और चेंगलपेट जिलों में 16 अक्तूबर को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तरों में अवकाश की घोषणा कर दी है। विभिन्न जिलों में वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की देखरेख में राहत शिवर स्थापित किए गए हैं।
 
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper