वसंत उत्सव पर धार में भारी सुरक्षा: भोजशाला पहुंची भव्य शोभायात्रा, दोपहर में अदा की जाएगी नमाज
भोपाल/इंदौर/धार। मप्र के धार की भोजशाला परिसर में मां वाग्देवी के तेल चित्र को लेकर शोभायात्रा पहुंच गई है। परिसर में ही दोपहर एक से तीन के बीच में नमाज भी अदा होगी। शोभायात्रा भोजशाला पहुंची। बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष भगवा पताकाएं लेकर शामिल हुए। यात्रा में शामिल युवक 'खाली कर दो रास्ते, भोजशाला के वास्ते' के नारे लगाते नजर आए। शोभायात्रा में डीजे वाहन भी शामिल रहे।
शोभायात्रा धार के लालबाग से शुरू होकर भोजशाला पहुंच रही है। भोजशाला मां वाग्देवी के तेल चित्र को भोजशाला में ले जाकर उसके बाद यात्रा का मोती बाग चौक में समापन होगा।
वसंत उत्सव के दौरान भोजशाला के मुख्य गेट पर श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचे, जिससे परिसर में भीड़ का माहौल बना रहा। इसी बीच कतार में खड़े एक बुजुर्ग श्रद्धालु की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए। मौके पर मौजूद प्रशासन और स्वयंसेवकों की मदद से बुजुर्ग को मीडिया सेंटर के नजदीक स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार दिया। उपचार के बाद बुजुर्ग श्रद्धालु की हालत सामान्य बताई जा रही है। डॉक्टरों द्वारा उनकी लगातार निगरानी की जा रही है। जानकारी के अनुसार भीड़ के चलते कुछ अन्य श्रद्धालुओं की भी तबीयत खराब होने की शिकायत सामने आई थी, जिन्हें मौके पर ही उपचार उपलब्ध कराया गया।
साभार अमर उजाला

