झारखंड में हेमंत सोरेन ने इस्तीफा सौंप पेश किया सरकार बनाने का दावा

  • Share on :

रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले गठबंधन की जीत हुई है. इसी के साथ हेमंत सोरेन अपनी सरकार रिपीट करने में सफल रहे हैं. झारखंड राज्य के गठन के बाद यह पहला मौका होगा, जब किसी सरकार को दूसरे कार्यकाल के लिए जनादेश मिला है. हेमंत सोरेन ने राजभवन पहुंचकर गवर्नर संतोष गंगवार से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा, फिर सरकार बनाने का दावा पेश किया. नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को रांची में हो सकता है. 
झारखंड के मुख्यमंत्री और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने रविवार शाम राजभवन पहुंचकर राज्यपाल संतोष गंगवार को अपना इस्तीफा सौंपा और सरकार बनाने का दावा पेश किया. 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में 56 सीटों के साथ इंडिया ब्लॉक ने बहुमत हासिल किया है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झामुमो ने 34 सीटें जीती हैं, जबकि उसके सहयोगियों कांग्रेस ने 16, राजद ने 4 और सीपीआईएमएल ने 2 सीटें जीतीं.
कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय का कहना है कि 28 नवंबर को झारखंड की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. बता दें कि झारखंड चुनाव में इंडिया ब्लॉक ने 56 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया है. एनडीए को 24 सीटें मिलीं. एक सीट जेएलकेएम ने जीती.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper