हिज्बुल्लाह ने इजराइल पर दागे 200 से ज्यादा रॉकेट
नई दिल्ली. इजरायल की ओर से बेरूत पर किए गए हमले के बाद लेबनान के हिज्बुल्लाह ने पलटवार किया है. हिज्बुल्लाह ने इजराइल पर 200 से ज्यादा रॉकेट दागे. वहीं, इजराइली सेना ने कहा कि तेल अवीव के पास कई घर तबाह हो गए जबकि कई घरों में आग की लपटें देखी गईं. बता दें कि हिज्बुल्लाह के हमले से एक दिन पहले बेरूत में इजराइल ने बड़ा हवाई हमला किया था, इसमें 29 लोग मारे गए थे.
इजराइल ने हिज्बुल्लाह के नियंत्रण में आने वाले दक्षिणी उपनगरों पर भी हमला किया था, यहां पिछले दो सप्ताह में बमबारी काफी तेज हो गई है, हिज्बुल्लाह ने बेरूत पर हमलों का जवाब तेल अवीव को निशाना बनाकर देने की कसम खाई थी, हिज्बुल्लाह ने कहा कि उसने तेल अवीव और उसके आस-पास के दो सैन्य ठिकानों पर सटीक मिसाइलें दागी हैं.
पुलिस ने कहा कि तेल अवीव के पूर्वी हिस्से में पेटाह टिकवा के इलाके में कई जगहों पर रॉकेट गिरे हैं, कई लोगों को मामूली चोटें आईं हैं. इज़राइली सेना (IDF) ने कहा कि पड़ोस पर सीधे हमले से घरों में आग लग गई और वे तबाह हो गए.
साभार आज तक