हिंद एकता परिवार टैक्सी यूनियन द्वारा एयरपोर्ट पर ओला, उबर और रैपीडो से संबंधित गाड़ियों को नहीं चलने दिया
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। हिंद एकता परिवार टैक्सी यूनियन द्वारा रेट बढ़ाए जाने की मांग को लेकर एयरपोर्ट पर ओला, उबर और रैपीडो से संबंधित गाड़ियों को नहीं चलने दिया.. समस्त कार टैक्सी ड्राइवरों ने की रेट बढ़ाने की मांग की हैं...
वीओ। हिंद एकता परिवार टैक्सी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सोलंकी ने बताया कि ओला,उबर और रैपीडो जैसी कंपनियों के कारण कार टैक्सी ड्राइवर को अत्यंत कम रेट मिल रहा है... कमीशन में भी ज्यादा पैसा लग रहा है और बचत भी नहीं हो पा रही है... जिससे हम लोगों को घर चलाने में भी दिक्कत आ रही है...हमने अपनी परेशानियों से इंदौर आरटीओ को भी अवगत कराया हैं... हमें आज के समय के अनुसार उचित रेट मिलना चाहिए किंतु हमें कम रेट देकर हमारी आर्थिक स्थिति खराब की जा रही है... जिसे अब हम और अधिक बर्दाश्त नहीं कर सकते और इसीलिए आज बुधवार से हमने एयरपोर्ट पर ओला, उबर और रैपीडो संबंधित गाड़ियों को नहीं चलने दिया है... इसके लिए हमें समस्त ड्राइवर भाई अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं और स्वयं अलग-अलग टीम बनाकर अन्य सभी ड्राइवर भाइयों को समझा रहे हैं... सोलंकी ने कहा कि हमने सभी ड्राइवर भाइयों को पहले ही कह दिया था कि आप एयरपोर्ट से सवारी ड्रॉप और पिकअप ना करें... सिर्फ पर्सनल सवारी को पिकअप और ड्राप करने आ सकते हैं... ओला,उबर,रैपिडो से संबंधित गाड़ियों से डिवाइस बंद करने का आग्रह ड्राइवर भाइयों से किया गया है... सोलंकी ने कहा की रेट नहीं बढ़ने तक हम अपना विरोध जारी रखेंगे।