मिलिट्री यूनिफॉर्म पर सेना ने फिर जारी की गाइडलाइन, कहा- 'यह पहचान और गर्व का प्रतीक'
नई दिल्ली। मिलिट्री यूनिफॉर्म का कोई गलत इस्तेमाल ना करे और इससे सुरक्...
हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
हाटपिपल्या निप्र। नगर के पत्रकारों द्वारा हिन्दी पत्रकारिता दिवस मनाया गया। पत्रकारिता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र बज प्रेस क्लब पुर्व अध्यक्ष संजय प्रेम जोशी पंकज पाठक ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र बज ने हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत 1826 में हुई तब से आज तक हिंदी पत्रकारिता का महत्व पुरे देश में है । इस अवसर पर नरेन्द्र ठाकुर,संतोष वर्मा, साकिर मनसुरी, रमेश संदुकलिया,करीम खान, अमित व्यास,आशिष जायसवाल, कमल सोलंकी, कपिल त्रिवेदी,निरज सोलंकी, आदि मौजूद थे संचालन नौसाद पटेल ने किया आभार मनोज कारपेंटर ने माना।
© राजनीति 24 न्यूज़ . सर्वाधिकार सुरक्षित । वेबसाइट सहज इन्फोटेक द्वारा डिज़ाइन की गई