हिंदू रक्षक संगठन एकलव्य सिंह गौड़ ने बंजारा समाज के अखाड़े का भव्य रूप से स्वागत किया
अनंत चतुर्दशी पर संत सेवालाल महाराज व्यायाम शाला लिमोदी का अखाड़ा सफलता पूर्वक सम्पन्न
इंदौर। अनंत चतुर्दशी पर्व पर निकलने वाली झांकी में इस वर्ष भी संत सेवालाल महाराज व्यायाम साला लिमोदी का अखाड़ा विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। यह आयोजन संत श्री सेवालाल महाराज व्यायामशाला, लिंबोदी के तत्वावधान और घुमंतु कार्य इंदौर विभाग के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
अखाड़े में बंजारा समाज के युवाओं ने अपनी कला, साहस और अनुशासन का परिचय देते हुए आकर्षक प्रदर्शन प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित श्रद्धालुओं एवं नागरिकों ने सराहा।

अखाड़े में मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- घुमंतू कार्य जगन्नाथ जिला संयोजक एड. दीपक चौहान जी, समाजसेवी जय सिंह नायक, गौर बंजारा दल सचिव जितेन्द्र राठौर , सागर गौड़ , अजय राठौर, मोनू राठौर , आनंद सिलावट , शुभ हार्डिया , अजय नागर , संतोष राठौड़ , अंकित रजक , अजय भगत , ऋषि पारस , आरुष नागर सहित अनेक समाजबंधु उपस्थित रहे।

