होमगार्ड सैनिक ने जहर खाकर की आत्महत्या, दमोह के हटा थाने में था पदस्थ
दमोह । दमोह जिले के हटा पुलिस थाना में पदस्थ होमगार्ड सैनिक मदन डिम्हा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। गंभीर हालत में उसे हटा से बुधवार रात जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी अनुसार झामर निवासी मदन पिता दामोदर डिम्हा 42 हटा थाना में सेवाएं दे रहा था जिसने शाम के समय जहर का सेवन कर लिया। जानकारी लगने पर परिजन हटा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से हटा पुलिस के साथ जिला अस्पताल लाया गया। हटा थाना टीआई मनीष मिश्रा ने बताया कि सैनिक कुछ कागज लेकर तामीली के लिए निकला था जो घर पर भी नहीं पहुंचा था, वहीं कहीं आसपास उसके द्वारा कोई जहरीली वस्तु का सेवन किया गया है जो जांच का विषय है। उसने ऐसा क्यों किया यह भी फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है। बता दें कि परिजन द्वारा भी सैनिक के द्वारा ऐसा कदम उठाए जाने को लेकर कुछ नहीं कहा गया है। पुलिस ने मामला जांच में लिया है। सूचना मिलते ही जिला सेनानी हर्ष जैन भी जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली।
साभार अमर उजाला