“हनीमून से खौफनाक अंत: इंदौर का राजा रघुवंशी — पत्नी सोनम ही हुई मर्डर की साजिशकर्ता!”
इंदौर / गाजीपुर / शिलांग । क्या हुआ? – संक्षिप्त विवरण: 1. मेघालय पुलिस ने गुरुवार को आगाह किया कि इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी को उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने हनीमून के दौरान शिलांग-सोहरा क्षेत्र में ‘भाड़े के कातिल’ से मारा — जो पत्नी के ही इशारे पर हुआ था । 2. सोनम ने यूपी के गाजीपुर स्थित एक ढाबे पर आत्मसमर्पण करते हुए बताया कि यह एक पूर्व योजनाबद्ध हत्या थी, और कोर्ट की आजीवन कवायद शुरू हो चुकी है । 3. इस केस में अब तक सोनम के अलावा तीन अन्य आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं—दो मध्यप्रदेश से और एक यूपी से । 4. मेघालय के डीजीपी I. नोंग्रांग ने कहा कि सोनम का बयान था कि *“भाड़े के कातिलों को वह खुद ही ढूंढ कर लायी थी”* । 5. सीएम कॉनराड संगमा ने मेघालय पुलिस की कार्रवाइयों को “वेल डन” कहते हुए सराहा ।
मंगलवार का भयानक मोड़
23 मई को शिलांग के सोहरा इलाके में हनीमून पर गए राजा-सोनम कपल लापता हुए थे।
2 जून को राजा का शव वाई सॉडोंग झरने के पास खाई में मिला था, जिस पर हत्या का शक जताया गया ।
एक स्थानीय गाइड ने बताया कि सोनम राजा के साथ तीन अज्ञात पुरुषों के साथ थी ।
क्या खुला अब तक?
सोनम की गिरफ्तारी के बाद CBI जांच की मांग तेज हो गई है, क्योंकि मामला प्रेम-फसाद और कुलीन हत्या की ओर इशारा करता है ।
अब तक 4 आरोपियों से पूछताछ में कथन दर्ज किए जा रहे हैं, जिससे घटना की भयावहता अधिक स्पष्ट हुई है ।
आगे की दिशा में क्या होगा?
सोनम को मेघालय पुलिस गिरफ्त में लाने के लिए टीम गाजीपुर रवाना होगी जिसका विधिक प्रक्रिया के तहत स्थानांतरित होना तय है ।
साथ ही, सभी आरोपीओं की फोरेंसिक जांच, फोन रिकार्ड, सीसीटीवी फुटेज आदि का गहन विश्लेषण जाँच का हिस्सा बन चुका है ।