वंचित वर्ग के मसीहा बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलने वाले माननीय रामदास आठवले जी का भोपाल आगमन

  • Share on :

भोपाल | 8 फरवरी को केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री माननीय रामदास आठवले जी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के प्रदेश कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

???? प्रदेश में पार्टी की अलख जगाने की जिम्मेदारी युवा और जुझारू नेता धीरेन्द्र सिंह बघेल के कंधों पर होगी, जो बाबा साहब के विचारों को प्रदेश के हर कोने तक पहुंचाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं।

???? सम्मेलन में शामिल होकर बने बदलाव का हिस्सा
बाबा साहब के अनुयायी इस ऐतिहासिक सम्मेलन में भाग लेकर वंचित वर्ग के उत्थान और सामाजिक न्याय की दिशा में हो रहे प्रयासों का हिस्सा बनेंगे।

???? रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया का संकल्प
सम्मेलन में सामाजिक न्याय, अधिकारिता, और वंचित वर्ग के हितों की रक्षा के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर विशेष चर्चा होगी। माननीय मंत्री जी का मार्गदर्शन पार्टी कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा देगा और प्रदेश में पार्टी को मजबूती प्रदान करेगा।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper